भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले गहराया संकट

author-image
New Update
भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले गहराया संकट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक मैच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले दोनों देशों के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलने की मांग उठ रही है।

इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जहां तक मैच का सवाल है, ICC की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते। आपको आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना है।