/anm-hindi/media/post_banners/tDE3hVtMkkyR8fBeO15K.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पता चला है कि घटना गुजरात के आणंद जिले की है। इससे जिले में दहशत का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक कार भटमन की ओर जा रही थी। कार में 10 यात्री सवार थे। विपरीत दिशा से एक ट्रक आ रहा था। उस ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार किसी भी यात्री को नहीं बचाया जा सका। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी था। पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बरामद किया जा रहा है। उनकी पहचान जानने के लिए परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
Gujarat: 10 members of a family, including a child, died in a collision between a car and a truck near Tarapur in Anand district earlier this morning. Police personnel are present at the spot, bodies referred to Tarapur Referral hospital. Police investigation is underway.
— ANI (@ANI) June 16, 2021
আরও খবরঃ
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)