स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दशहरा के पर्व पर युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में रावण मंदिर में भगवान शिव,भगवान राम एवं रावण की विशेष पूजा अर्चना की गई। युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष, अमन मयंक शर्मा, मंदिर पुजारी सुमित शर्मा एवं यशोमोहन शर्मा ने भगवान शिव एवं रावण का पूजन किया। इस अवसर पर यशोमोहन शर्मा,सुमित शर्मा,शशिकान्त रावत,शिवम शांडिल्य,गौरव पाठक भी मौजूद थे। युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं पंडित अमन मयंक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक मनुष्य को रावण की विद्दान्ता,उनकी शिव भक्ति एवं अच्छाइयों से सीख लेनी चाहिए।