New Update
/anm-hindi/media/post_banners/fO5eCujHzYpxb09BkLOT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 16 अक्टूबर को आतंकियों ने दो मजदूरों पर गोली चला दी। बिहार के बांका के रहने वाले अरविंद कुमार साह और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सागीर अहमद की मौत हो गई है।
अरविंद कुमार की मौत से बिहार में उनके गांव में मातम छा गया है। कमाई के लिए बिहार से कश्मीर के श्रीनगर गया अरविंद वहां गोलगप्पे बेचता था।
लोगों को जब अरविंद की मौत की सूचना मिली तो पूरा गांव गमगीन हो गया। पिता देवेंद्र साह, माता सुनैना देवी, भाई डबलू साह, मंटू साह, मुकेश साह सहित अन्य परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गूंज उठा।