भोपाल में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने लोगों को कुचला, चार घायल

author-image
New Update
भोपाल में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने लोगों को कुचला, चार घायल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भोपाल के अल्पना टाकीज तिराहे पर दुर्गा विसर्जन के दौरान छत्तीसगढ़ के जशपुर के जैसी घटना में एक कार सवार लोगों को कुचलते हुए भाग गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इसमें देखा गया कि एक रैली निकली जा रही है, जिसे एक कार रौंदने की कोशिश कर रही है। कार जानबूझ कर बैक हो रही है। इस दौरान रैली में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते देखे गए। इस दौरान भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।