24 घंटे में 14146 केस, 144 की मौत

author-image
New Update
24 घंटे में 14146 केस, 144 की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत में अभी कोरोना से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है, हफ्ते में दूसरी बार 15 हजार से कम नए केस। एक्चिव मरीजों की संख्या घटकर 1,95,846 रह गई है, ये कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के 14,146 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,67,719 हो गई ,वहीं 144 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,124 हो गई है।