/anm-hindi/media/post_banners/1XawVHF4xCATTnGGLofG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना से लगातार बेहतर होते हालातों पर विशेषज्ञों ने खुशी जताई है। नए मामले भी 20 हजार से नीचे बने हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए, मालूम हो कि ये मामले कल के संक्रमित मामलों से 20 प्रतिशत ज्यादा है। कल यानी 13 अक्टूबर को देश में कोरोना के 15,823 मामले दर्ज किए गए थे।
नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,20,730 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06% हो गई है। अब तक 96,82,20,997 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 35,66,347 लोगों को वैक्सीन लगाऊई गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 246 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,51,435 हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,06,586 रह गई, जो कुल मामलों का 0.61% है। वहीं आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)