पीएम केयर्स फंड से देशभर में 1183 PSA ऑक्सीजन प्‍लांट शुरू

author-image
New Update
पीएम केयर्स फंड से देशभर में 1183 PSA ऑक्सीजन प्‍लांट शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश भर में पीएम केयर्स फंड द्वारा वित्त पोषित किए जा रहे 1,224 प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों में से 1,183 अब तक शुरू हो चुके हैं।





मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि गुजरात, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गोवा और ओडिशा सहित 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपना शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि शुरू हो चुके 1,183 संयंत्रों में 1,877 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है।