/anm-hindi/media/post_banners/uI1owgxObdrRY1DNBSY9.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मंगलवार शाम को पी.एच. विभाग में 43 वर्षीय ठेका कर्मी पंप आपरेटर पुरन जसोयारा की पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान दामोदर नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। उसे बल्लभपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। पी एच के ठेकेदार को फोन करने पर भी जब वह नहीं आए तो नाराज गांव के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को 15 मिनट के लिए अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उपप्रमुख सिद्धन मंडल और बल्लभपुर फाड़ी के आईसी तापस मंडल के आश्वासन के बाद पथावरोध हटाया गया। सिदान मंडल ने कहा कि ऐसे मामलों में पार्टी या अन्य किसी भेदभाव के बिना लोगों के साथ खड़े होना ही उनका कर्तव्य है और इसीलिए वह आए हैं। वहीं वामपंथी नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि चुंकि पुरन जसोयारा की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है इसी वजह से उनके परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा और जबतक उनका बेटा बालिग नहीं हो जाता उनकी पत्नी को नौकरी देनी होगी। उन्होंने कहा कि चुंकि अभी पूजा की छुट्टियां चल रही है इस वजह से इसपर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। लेकिन पूजा की छुट्टियों के बाद ही इसपर फैसला ले लिया जाएगा।