/anm-hindi/media/post_banners/ZCRlrhmnaiE5QRFWt2D7.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के षष्ठी गोड़िया स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में दुर्गापूजा पुरस्कारों का आयोजन किया गया जहां इस क्षेत्र के कई पूजा कमिटीओं को बेहद अच्छी तरह से पूजा के आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। सामाजिक संस्था जागरण और इंडियन काउंसिल आफ स्माल इंडस्ट्रीज द्वारा इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था जहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस संदर्भ में जागरण संस्था के कर्णधार संदीप भलोटिया ने कहा की जागरण और इंडियन काउंसिल आफ स्माल इंडस्ट्रीज ने संयुक्त रूप से पूजा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया था। इनके अलावा जमुड़िया चेंबर आफ कामर्स के पुर्व सचिव अजय खेतान देवज्योति चक्रवर्ती ड एस बासु पुरस्कार कमिटि के चेयरमैन प्रमोद खेतान जागरण के ज्वाएंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता कमल लोहिया उज्जवल मंडल सहित सभी जज भी यहां मौजूद थे। संदीप भलोटिया ने कहा कि तीन पुजा कमिटीओं को पहले दुसरे और तीसरे स्थान के लिए चुना गया। वहीं पांच अन्य पूजा कमिटीओं को भी पूजा के आयोजन में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरष्कार दिए गए ।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)