चार दिन के दौरे पर कोलंबो पहुंचे एमएम नरवणे

author-image
New Update
चार दिन के दौरे पर कोलंबो पहुंचे एमएम नरवणे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भारत-श्रीलंका के बीच सैन्य संबंध को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचे। वह यहां चीन की ओर से लगातार प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों के मद्देनजर क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति गोटाबाया और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से भी मिलेंगे
सैन्य प्रमुख श्रीलंका के शीर्ष सैन्य अफसरों से मुलाकात करेंगे। उनका श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। सैन्य प्रमुख नरवणे की यह पहली श्रीलंका यात्रा है। हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्द्धन शृंगला ने वहां का दौरा किया था और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर विस्तृत विचार-विमर्श किया था।