स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के फेरीपोरा में मुठभेड़ जारी है। आतंकियों की मौजूदगी की खबर सुरक्षाबलों को मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इससे पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के द्वारा जानकारी मिली कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान गंदेरवाल निवासी मुख्तार शाह के तौर पर हुई है।