कोरोना के बाद एक नई महामारी का कहर

author-image
New Update
कोरोना के बाद एक नई महामारी का कहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोरोना के बाद अनजान महामारियों और बीमारियों का डर बढ़ गया है। ये बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि कांगो में नई मुसीबत आ रही है। यहां इबोला से एक लड़के की मौत हो गई है।



स्वास्थ्य मंत्री ज्यां जैक्स म्बुंगानी ने एक बयान में कहा कि तीन साल के बच्चे की बुधवार को मौत हो गई। इबोला के लक्षण दिखने के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद टेस्ट किया गया तो पता चला कि वह संक्रमित है।