New Update
/anm-hindi/media/post_banners/PlYIspRKHxEjsUuGSxSD.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अन्तर्गत गीर्जा पाड़ा इलाके में अनिर्बान गोष्ठी द्वारा आयोजित दुर्गापूजा का रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी उद्घाटन किया। इस संदर्भ में युवा टीएमसी नेता राजु सिंह ने कहा कि आज तापस बैनर्जी ने इस पूजा का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 50 महिलाओं मे साड़ि बांटी गईं। राजु सिंह ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी और कहा कि कोरोना अभी गया नही है। ऐसे में सबको कोरोना के मद्देनजर सरकार के नियमों का पालन करते हुए पूजा का आनंद उठाना।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)