विधायक तापस बैनर्जी ने हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया

author-image
New Update
विधायक तापस बैनर्जी ने हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को रानीगंज विधानसभा अंतर्गत रानीगंज कस्बे में कुल 5 स्थान रानीगंज बस स्टैंड, नेताजी सुभाष बोस मोड़, महाबीर मोड, शिशु बागान मोड़, सिअरशोल राजबाड़ी मोड़, आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड की आर्थिक सहायता से हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया। एडीडीए चेयरमैन और रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने खुद स्वीच आन करके इन लाईटों का उद्घाटन किया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि यहां के लोगों की मांग थी। कि हाई मास्ट लाईट लगाए जाएं। इनकी मांग को मानते हुए पूजा से पहले एक महीने के अंदर पांच जगहों पर यह हाई मास्ट लाईट लगाए गए। उन्होंने इसके लिए आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी का भी धन्यवाद किया और कहा कि नगर निगम के सहयोग से ही यह काम इतनी जल्दी संपन्न हो सका। तापस बैनर्जी ने कहा कि वह सिर्फ टीएमसी के नही पुरे रानीगंज के विधायक हैं।