स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को रेवतीपुर में नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज के मैदान पर अंतर प्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता में खेले गए दूसरे चरण का पहला मुकाबला पखनपुरा और नरही के बीच खेला गया जिसमे 3-1 से नरही को पखनपुरा ने हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच के शुरुआत 35वें मिनट में पखनपुरा के सलाद खां ने एक गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया फिर दूसरे हाफ के 68वें मिनट में पखनपुरा के राशिद ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के 85वें मिनट में पखनपुरा के राशिद के एक और गोल से टीम 3-0 से आगे बढ़त बना ली। मैच के अंतिम क्षणों में नरही के अमजद ने एक गोल की जिससे स्कोर 3-1 हो गया।