/anm-hindi/media/post_banners/PaDtnNDFiIVk8zebKePV.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया नंदी रोड स्थित द लाइफ फाउंडेशन नामक एक संस्था की और से दुर्गापुजा के शुभ अवसर पर सैकड़ों गरीब महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया। इस वस्त्र वितरण के शुभ अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत उतरीन एवं बेच पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस संस्था के एक सदस्य फईम अंसारी ने कहा कि चक्रवात आने के बाद चारो तरफ तबाही का नजारा देखा गया। उस समय भी हमारे संस्था ने लोगों को कुछ सेवा दिया है। जिस तरह से यह संस्था समाज मुलक कार्य कर रहा है वह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय ओर हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में इसके दवारा ओर भी कार्य समाजिक कार्य हमेशा जारी रहेगा। इसी क्रम में आज द लाइफ फाउंडेशन की और से एक पिङीत परिवार को एक आक्सीजन गैस सिलेंडर दिया गया इस मौके पर , पुर्ण शशि राॅय, समाज सेवी शेख सदरूदि, बबलु पोदार, अनिमेष बैनर्जी, जाहिर आलम, प्रदीप मुखर्जी, सुब्रत अधिकारी, आजाद हुसैन, जसीम अंसारी, शेख निहाल, शेख नसीबुल, नवी हुसैन, सलाउदिन खान, रोहनराम रजक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।