सालानपुर ब्लॉक दुर्गापूजा कमेटियों के साथ दुर्गापूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक

author-image
New Update
सालानपुर ब्लॉक दुर्गापूजा कमेटियों के साथ दुर्गापूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वरा सालानपुर थाना के तत्वावधान में रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में ब्लॉक के सभी दुर्गापूजा कमेटियों के साथ कोरोना महामारी के तीसरी लहार के बीच दुर्गापूजा मनाने को लेकर शुक्रवार प्रसाशनिक बैठक की गई। बैठक में विशेष रूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस एसीपी (कुल्टी) उमर अली मोल्ला, सालानपुर ब्लॉक जॉइंट बीडीओ अनुरूव मंडल, सालानपुर थाना प्रभारी पबित्र कुमार गाँगुली, सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एच एन दूबे, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेब मंडल, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल, पहाड़गौड़ा पोस्ट प्रभारी मिथुन चक्रवर्ती एंव जिला परिषद कर्मदाख्य मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह सहित क्षेत्र के दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी श्री दूबे ने पूजा के दौरान ध्यान से रेलवे क्रोसिंग, चलती ट्रैन में पत्थर ना फेंकना, रेलवे यातायात के दौरान नशीले एंव ज्वलनशील पदार्थों से दूर रहना सहित अन्य विषयों पर लोगो को जागरूक करते हुए, रेलवे यातायात में होने वाली किसी भी समस्या के लिये रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करने की बात की, साथ ही उन्होंने दुर्गापूजा के दौरान रेलवे क्रोसिंग वाली जगहों पर आरपीएफ जवान उपलब्ध करवाने की बात की।
बैठक के दौरान एसीपी उमर अली मोल्ला ने कहा कि कोलकाता उच्च न्यायालय एंव माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना महामारी के सम्भवीत तीसरी लहार के बीच इस वर्ष भी पूजा पंडालों में राज्य सरकार की सभी नियमों पालन किया जायेगा। विशेष रूप से पूजा पंडाल तीनो तरफ से खुला होगा। सेनेटाइजर टनल, मास्क एंव सामाजिक दूरी को ध्यान में रखा जाएगा। पूजा पंडाल के अंदर नो एंट्री जोन रहेगा, न्यायालय के निर्देश अनुसार बड़े पंडालों में लगभग 30 से 40, छोटे पंडालों में 15 से 20 लोगो अंदर रह सकते है, वे सभी लोग को कोरोना का दोनों खुराक लगी होनी चाहिये साथ ही सभी का नाम पहले से पुलिस को देनी होगी। पूजा पंडाल का उद्घाटन में कोई भी समारोह एंव संस्कृति कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है। पूजा पंडाल के आसपास कोई भी दुकान नही होगा। डीजे प्रतिबंधित एंव लाउडस्पीकर का आवाज कम रहेगा, रात 10 बजे से सुबह 9 बजे तक लाउडस्पीकर बन्द रहेगा। मूर्ति को प्रसाशन द्वरा तय समय एंव दिन पर ही देवी की मूर्ति का बिषर्जन करना होगा। साथ ही विषर्जन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉलेंटियर की रखना आवश्यक है। कमेटियों को पुलिस प्रशासन के साथ पूरा सहियोग करना होगा।