कोलियरी के कर्मीयों और उनके परिवार के लोगों को लगा वैक्सीन

author-image
New Update
कोलियरी के कर्मीयों और उनके परिवार के लोगों को लगा वैक्सीन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज ईसीएल के कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके में वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया गया। इसके तहत आज कुनस्तोरिया कोलियरी के कर्मीयों और उनके परिवार के लोगों को वैक्सीन दिया गया। इस संदर्भ में कुनस्तोरिया कोलियरी के सेफ्टी मैनेजर ने कहा कि आज उन कर्मीयों और उनके परिवार के लोगों को वैक्सीन दिया गया जिनको किसी कारणों से अबतक वैक्सीन नहीं लगाया जा सका था। इनमें वह लोग हैं जो इससे पहले के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान या तो बीमार थे या फिर उनको वैक्सीन को लेकर बरगलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस कोलियरी के 800 कर्मीयों में से 550 के करीब लोगों को वैक्सीन लगा दिया गया है। आज अन्य कर्मीयों को वैक्सीन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान केकेएससी के संजय चौधरी, सीटु के नासिर मिंआं, हिरन्मय नंदी, सुंदर महतो, गुलाब प्रसाद सहित तमाम स्थानीय श्रमिक संगठनो के नेता उपस्थित थे। आज वैक्सिनेशन के साथ-साथ पुरे कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक भी किया गया।