दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त ने लिया पंडालों का जायजा

author-image
New Update
दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त ने लिया पंडालों का जायजा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोनाकाल में इस क्षेत्र की पुजा कमिटीओं द्वारा कोलकाता उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पुजा का आयोजन किया जा रहा है या नहीं, यह देखने के लिए आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त एस नीलकंठम पूजा पंडालों का दौरा किया। दुर्गापूर में बड़े पूजा मंडपों में नवारुण अग्रणी फुलजोड़ सहित कई पूजा पंडालों का दौरा किया। साथ ही पूजा कमिटियों को 50 हजार के चेक प्रदान किए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आज उन्होंने दुर्गापूर के कई पूजा पंडालों का दौरा किया। उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के दिशा निर्देशो का पालन हो रहा है या नही आज इसका जायजा लिया गया।