/anm-hindi/media/post_banners/hRmHJKGaYglC079GjjRS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के खिलाफ मैच जितने के बाद भी वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई जिस कारण मुंबई का लगातार तीसरी बार आईपीएल जीतने का सपना अधूरा रह गया। अब सिर्फ दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता की टीम आईपीएल का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे से लड़ेंगी। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ के लिए हैदराबाद को 66 रनों के अंदर ऑलआउट करना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पहले मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। लेकिन वह उस चमत्कारिक आंकड़े को हासिल नहीं कर पाई जिससे वो प्लेऑफ में जगह बना सके। शुक्रवार के मैच में ईशान किशन ने 32 बॉल में 84 रन ही बना पाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपना जलवा दिखते हुए 40 बॉल में 82 रन बनाए। मैच के अंत तक मुंबई ने हैदराबाद को कुल 42 रनों से हराया लेकिन इसके बाद भी आईपीएल में प्लेऑफ का सपना पूरा नहीं हो पाया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)