एनफोर्समेंट विभाग की छापेमारी, नकली आटा और बेसन के 60 बोरे जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

author-image
New Update
एनफोर्समेंट विभाग की छापेमारी, नकली आटा और बेसन के 60 बोरे जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के हिलबस्ती इलाके में एनफोर्समेंट विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर मिली जानकारी पर कार्यवाही करते हुए दबिश दी और करीब 60 बोरे जब्त किए जिनमें नकली आटा बेसन मैदा भरा हुआ था। आरोप है कि तारक साउ नामक एक व्यक्ति आटा चक्की चलाने की आड़ में बाजार से खराब आटा मैदा बेसन खरीदता था और उनमें मिलावट कर सामान्य कीमत पर बेचा करता था। एनफोर्समेंट विभाग को इसकी गुप्त खबर मिली। इसके उपरांत रानीगंज थाने को लेकर एनफोर्समेंट विभाग के एस आई दिव्येदु मुखर्जी के नेतृत्व में एएस आई सुकांत साहाना एएस आई अजय कुमार उपाध्याय वैद्यनाथ बाग ने दबिश दी। दबिश के बाद एनफोर्समेंट विभाग ने आटा चक्की के मालिक तारक साउ और उनकै दो कर्मचारीओं को हिरासत में ले लिया।