/anm-hindi/media/post_banners/mtoPmz08wC3oNtVipYFj.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के कुनस्तोरिया एरिया इलाके के नार्थ सियारसोल ओसिपि मे विस्फोट के कारण आसपास के घरों को काफी नुकसान हो रहा है। कल भी ओसीपी मे हुए विस्फोट के कारण कई घरो को नुकसान पंहुचा। एक संदर्भ में स्थानीय निवासी राजु मुखर्जी ने कहा कि ओसीपी मे हुए विस्फोट के कारण कल कई घरो मे बड़े-बड़े पत्थर आकर गिरे थे। राजु मुखर्जी ने कहा कि यह पत्थर अगर किसी के सर पर गिरते तो किसी की मौत भी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी 2021 को एरिया दफ्तर के सामने एक गेट मिटिंग के जरिए विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त घरो को मुआवजा देने और विस्फोट को नियंत्रित करने की मांग की गई थी जो अब तक पुरी नही की गई है। राजु मुखर्जी ने कहा कि वह ओसिपि को बंद नही करना चाहते लेकिन वह विस्फोट को नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं साथ ही नुकसान पंहुचे घरो को मुआवजा देने की भी राजू मुखर्जी ने मांग की। उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगो को अनसुना किया गया तो आने वाले समय में वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। आज के विक्षोभ के दौरान नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए ओसिपि के एरिया दफ्तर मे एजेंट और अन्य शीर्ष अधिकारीयो को बंद कर दिया था।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)