New Update
/anm-hindi/media/post_banners/aosD8f9bL2HN15YH0UQN.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अनंतनाग के मोंगहाल में नाका तोड़कर संदिग्ध फरार हो गए। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीआरपीएफ के 40वें वाहिनी के जवानों ने एक नाका लगाया था। यह वाकया रात के दस बजे हुआ। सीआरपीएफ के नहीं रुकने पर यह कदम उठाया गया। साथ ही श्रीनगर के नवाकदल में सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके। जहां किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।