/anm-hindi/media/post_banners/ci5c5IxTSkAHNZEird22.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप में क्रिकेटरों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी साथ रहने की अनुमति दे दी है। विश्व कप का आगाज 17 अक्तूबर से हो रहा है और आईसीसी इसको सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वर्तमान समय में काउंसिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना है और उसके लिए वह सभी तरह के उपाय ढूंढने की कोशिश कर रहा है।
आईसीसी के हेड ऑफ इंटीग्रिटी एलेक्स मार्शल ने गुरुवार को मीडिया को विश्व कप के लिए बनाए गए योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों को बायो-बबल में आने की इजाजत होगी। साथ ही फैंस को भी स्टेडियम आने की अनुमति दी गई है। हालांकि, इस दौरान उन्हें खास सावधानियां बरतनी होंगी। मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा और सेल्फी लेने की इजाजत नहीं होगी।