दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी

author-image
New Update
दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मलेरिया से विश्व में हर दो मिनट में एक बच्चे की जान जाती है। अब मलेरिया को मात देने के लिए बनी विश्व की पहली वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने मंजूरी दी। डब्ल्यूएचओ ने निर्णय घाना, केन्या और मलावी में 2019 से चल रहे एक पायलट प्रोग्राम की समीक्षा के बाद लिया। यहां वैक्सीन की 20 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिसे पहली बार 1987 में जीएसके कंपनी ने बनाया।