New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ORo9cIVaTID3fDm1jXnP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंडालों के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी विरासत को तराशने वाली कला की नगरी दुर्गा पूजा के दौरान अब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की नकल कर ली गई है। जो लोग दुबई जाकर बुर्ज खलीफा नहीं देख सकते वे कलकत्ता में आकर इसे देख सकते हैं। कोलकाता में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने पेंडुलम के आकार में 150 फुट ऊंचे बुर्ज खलीफा की प्रतिकृति बनाई है, जहां मां दुर्गा 40 किलो के आभूषण पहनकर विराजमान हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)