New Update
/anm-hindi/media/post_banners/YxUSjdGT9sriij7juryC.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटों में 22,431 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 24,602 लोग ठीक हुए और 318 मरीजों की मौत हुई। कुल सक्रिय मामले 2,44,198 हैं जबकि कुल स्वस्थ लोगों की संख्या 3,32,00,258 हुई। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 4,49,856 हुई। देश में संक्रमण के कुल मामले 3,38,94,312 हुए। वहीं टीकाकरण का आंकड़ा 92,63,68,608 तक पहुंचा। जिनमें से पिछले 24 घंटों में 43,09,525 लोगों को वैक्सीन लगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)