रानीगंज के विभिन्न इलाकों मे मनाया गया महालया

author-image
New Update
रानीगंज के विभिन्न इलाकों मे मनाया गया महालया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: महालया और पटाखों का जैसे चोली दामन का साथ है। बंगाल की धरती पर शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने अपने बचपन में महालया की रात में पटाखे ना फोड़े हों। कल रात रानीगंज के विभिन्न इलाकों मे भी बच्चों ने खुब पटाखे फोड़े। पटाखे फोड़ने में बच्चों के साथ-साथ बड़े भी समान उत्साहित दिखे। महालया की पुर्व संध्या पर रानीगंज में जैसे अकाल दिवाली आ गई हो।