New Update
/anm-hindi/media/post_banners/WHVDaBuUG8laLprfzFZS.jpg)
टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण रानीगंज के कई क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान पानी की आपूर्ति की व्यवस्था को हुआ है। जब से यह तुफान आया है तब से ही यहां पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों से पानी की कमी से आजिज आकर आज रानीगंज के गीर्जा पाड़ा इलाके की महिलाओं ने घंटे भर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर पथावरोध किया। इनके आंदोलन के चलते यातायात बाधित हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस के समझाने के बाद आखिरकार नाराज लोगों ने अपना आंदोलन खत्म किया।