New Update
/anm-hindi/media/post_banners/w6N6Il65OcL9rPZAgEbe.jpg)
टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण दक्षिण बंगाल के एक बड़े क्षेत्र में भयंकर तबाही हुई है। रानीगंज भी इससे अछुता नही था। यहां की हालत इतनी ज्यादा विकट हो गई थी कि पुरे शहर में पानी की आपूर्ति ठप पड़ गई। आज रानीगंज बोरो दो कार्यालय में माकपा की तरफ से पानी की मांग करते हुए विक्षोभ प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता ने कहा कि आज रानीगंज की जनता पानी की एक एक बुंद के लिए तरस रही है लेकिन आसनसोल में बैठे निगम के प्रशासनिक बोर्ड में बैठे लोगों को कोई चिंता नही है। उन्होंने आरोप लगाया कि रानीगंज बोरो के योग्य कर्मीयों को आसनसोल भेज दिए जाने से यह समस्या खड़ी हुई है। रुनु दत्ता ने कहा कि उनके समय में भी प्राकृतिक आपदाएं आयीं हैं लेकिन वामपंथीओं के कार्यकाल में तुरंत उससे निपटा भी जाता था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)