New Update
/anm-hindi/media/post_banners/VXzGBEcA0Nq1MIssU4t2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में बगलान प्रांत में एक विस्थापित महिला लैलुमा ने 13 साल की बेटी के इलाज के लिए डेढ़ साल के नवजात शिशु को ही बेच दिया। इसके बदले उसे 30 हजार अफगानी मुद्रा मिली। लैलुमा ने बताया कि बेटी के इलाज के लिए कोई और तरीका नहीं बचा था। उसका पति पिछले साल से लापता है। अन्य परिवार भी अभाव में दिन गुजार रहे हैं। टेंट में रहने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)