ममता बनर्जी की जीत पर तृणमूल कार्यकर्ता खुश

author-image
New Update
ममता बनर्जी की जीत पर तृणमूल कार्यकर्ता खुश

टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: तीनों विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आज आ गए, इन तीनों में से सभी की निगाहें भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव पर टिकी थी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2011 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया जिससे और पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत खुश हैं। जामुड़िया के वार्ड नंबर 1 के बोरिंग डांगा के तृणमूल कांग्रेस समर्थक जीत के आनंद में मशगूल दिखे। इस मौके पर टीएमसी नेताओं ने कहा कि आज के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि ममता बनर्जी सिर्फ प्रदेश ही नही पुरे देश की नेत्री हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा जैसे अशुभ शक्ति के खिलाफ जिस तरह से ममता बनर्जी ने संघर्ष किया है वह ऐतिहासिक है। भाजपा द्वारा रिगिंग का आरोप लगाए जाने पर टीएमसी नेताओं ने कहा कि एक उपचुनाव के लिए 35 कंपनी केंद्रीय दल की तैनाती की गई थी। इसके बाद भी रिगिंग के आरोपों से साबित होता है कि भाजपा दिवालिया हो चुकी है। इस मौके पर चंद्रनाथ मुखर्जी, समरंजन मुखर्जी, प्रियरंजन मुखर्जी, एनिम्स बनर्जी, प्रोतिभानाथ राय, चिरौंजीब रॉय, बनेश्वर हेम्ब्रम, सनत भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।