स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चक्रवात ने जामुड़िया विधानसभा के हिजलगोडा स्थित बिरकुल्टी गांव से गुजरने वाली सड़क को अपनी चपेट में ले लिया था। पानी की तेज धार ने सड़क को दो भागों में विभाजित करते हुए इलाके का यातायात संपर्क तोड़ दिया था। बिरकुल्टी गांव के ग्रामीण कौशिक चैटर्जी, सोमा चटर्जी और अरुण बनर्जी ने बताया कि इस गांव के सैकड़ों लोग इसी सड़क के द्वारा कारखाने, अस्पताल और दूसरी जगह जाते है। सड़क टूटने से यहाँ के लोग गांव के भीतर ही कैद है। जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह ने तुरंत ही इस पूल का मरम्मत के कार्य को शुरू कराया। पूल के मरमत का काम शुरू होने से स्थानीय लोगों के बीच खुशी देखी गई।