स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फैशन चाहे कपड़े को लेकर हो या गहने को लेकर इसमें लगातार ट्रेंड बदलते रहते हैं। इसी का एक रूप है टेंपल जूलरी। यंग जनरेशन में टेंपल जूलरी को खूब पसंद किया जा रहा है क्युकि एक तो यह लाइटवेट होता है और दूसरा कलरफुल। इस जूलरी का क्रेज अब दुल्हनों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। डिजाइनर फलक का मनाना है कि इंगेजमेंट में मॉडर्न लुक के लिए इस तरह की जूलरी बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। डिजाइनर नेहा बजाज कहती हैं कि यह जूलरी दुल्हन में ओवरऑल लुक देती है।