मैथन एंव पंचेत का जल स्तर बढ़ा, निचले क्षेत्रों में छोड़ा गया जल

author-image
New Update
मैथन एंव पंचेत का जल स्तर बढ़ा, निचले क्षेत्रों में छोड़ा गया जल

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: गुलाब चक्रवात के कारण पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे मुसलाधार बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। खेतों, तालाबों, जलाशयों समेत कुछ इलाकों में जल भर गया है। बारिश के कारण सालानपुर एरिया के कोलियरियों में कोयला उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। बता दे बारिश से मैथन डैम का जलस्तर तीन फीट और पंचेत डैम का जलस्तर चार फीट बढ़ गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पश्चिम बंगाल में बाढ़ की आशंका को लेकर तटवर्ती इलाकों में प्रसासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे गुरुवार के सुबह तक मैथन डैम का जलस्तर 483 फीट और पंचेत डैम का जलस्तर 416 फीट हो गया है। बीते 30 सितंबर 2019 को मैथन डैम का जलस्तर 490 फीट और पंचेत डैम का 419 फीट रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। इसी वर्ष 30 जुलाई को दोनों डैमों का जलस्तर खतरे के निशान से उपर हो गया था। लगतार हो रही बारिश के कारण डीवीसी के हाइड्रोलॉजी विभाग और केंद्रीय जल आयोग डैमों पर निगरानी कर रही है। वही मैथन तथा पंचेत डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे डैम के जलाशय को नियंत्रित रखा जा सके।