लगातार बारिश से अंडाल पानी-पानी

author-image
New Update
लगातार बारिश से अंडाल पानी-पानी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: लगातार बारिश में अंडाल के अलग-अलग स्थानों पर जैसे उत्तर बाजार से सटे खुदीराम पल्ली 2 नंबर खुदीराम पल्ली 3 नंबर और अंडाल हाई स्कूल के कुछ हिस्से और सकरा गांव के एक छोटे से हिस्से में पानी भर गया जिससे तीन से चार सौ परिवार खतरे में हैं। इनमें से भी 60 से 70 परिवार पुरी तरह से पानी में डूब गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अंडाल थाना प्रभारी संतनु अधिकारी और अंडाल वीडियो सुदीप्त बिस्वास मौके पर पंहुच गए।