New Update
/anm-hindi/media/post_banners/1jlkZbN4unEXltzUHYvT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोने की तस्करी में पकड़ा गया आरोपी इंफाल से दिल्ली जाने वाला था। उसने करीबन 900 ग्राम वजनी सोना का पेस्ट अपने पेट के मलाशय में छिपाया था।
इंफाल एयपोर्ट पर सीआईएफएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बड़े सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह तस्कर करीब 900 ग्राम से ज्यादा वजन का सोना जिसकी कीमत लगभग 42 लाख से भी अधिक की है उसे पेट के मलाश्य में छिपाकर ले जा रहा था जिसे पुलिस ने बरामद कर किया है।