जापान के अगले पीएम होंगे फुमियो किशिदा

author-image
New Update
जापान के अगले पीएम होंगे फुमियो किशिदा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने आज टोक्यो होटल में हुई वोटिंग के जरिए फुमियो किशिदा को नया नेता चुना। किशिदा ही जापान के अगले पीएम होंगे। दरअसल, जापानी पीएम योशीहिदे सुगा ने कहा कि वो एक वर्ष बाद बतौर एलडीपी नेता 29 सितंबर को पार्टी के नए नेता बनने के बाद पद छोड़ देंगे। एलडीपी के चुने गए नेता का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय ही होता है। संसदीय चुनाव के लिए अगले महीने मतदान होगा।