चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जमुड़िया बिजली विभाग से की मुलाकात

author-image
New Update
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जमुड़िया बिजली विभाग से की मुलाकात

टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: जमुड़िया चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष जयप्रकाश दोकनिया के नेतृत्व में प्रदीप दोकनिया मोनु सावडिया आदि चेंबर के सदस्यों ने जमुड़िया बिजली विभाग के एसएस से मुलाकात कर अपनी कुछ परेशानीओं के बारे में अवगत कराया। इनका कहना था कि बिजली के काफी ज्यादा बिल आ रहे हैं। इसपर अधिकारी ने उनको समझाया कि बिल ज्यादा नही आ रहा है। कोरोना काल में मई महीने से बिजली का बिल दिया नही गया था। यही वजह है कि अब एकबार में छह महीने का बिल दिया जा रहा है। इससे पहले कई लोगो को औसत बिल दिया गया था जिसकी राशि को इस बिल से काट लिया गया था। जिनका नही कटा है उनको ऐसा लग रहा है कि बिल ज्यादा आया है लेकिन वास्तव में यह छह महीने का बिल है। वहीं जमुड़िया चेंबर के सदस्यों ने बिजली विभाग में टील फ्री नंबर पे फोन करने या कार्यालय में फोन करने पर फोन ना उठाने की शिकायत की। इसपर अधिकारी ने उनको आश्वासन दिया कि इसकी वह खुद जांच करेंगे और समस्या को दुर कर लिया जाएगा।