तालिबानी आतंकियों पर भड़का मुल्‍ला याकूब

author-image
New Update
तालिबानी आतंकियों पर भड़का मुल्‍ला याकूब

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्‍तान पर खूनी कब्‍जे के बाद तालिबान के शीर्ष कमांडर तालिबानी आतंकियों के झूला झूलने और बच्‍चों की कार चलाने के वीडियो वायरल होने पर भड़क गई है। अपने लड़ाकुओं को तालिबानी नेतृत्‍व ने आदेश दिया है कि काबुल में वे सेल्‍फी लेना बंद करें और पर्यटकों के जैसा व्‍यवहार न करें। मुल्‍ला उमर जो कि तालिबान के रक्षा मंत्री और आतंकी संगठन के संस्‍थापक थे उनके बेटे मुल्‍ला याकूब ने अपने लड़ाकुओं को चेतावनी दी कि इससे हमारे रुतबे को नुकसान पहुँच रहा है।