/anm-hindi/media/post_banners/Q03BGt8fCEtM7sIQFIBo.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: 28 सितंबर 2021 विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता ​है। इसी क्रम में मंगलवार को वौइस्लेस संस्था की तरफ से रानीगंज थाना में विश्व रेबीज दिवस मनाया गया। रानीगंज थाना के प्रभारी अजय कुमार मंडल के हाथों से फीता काटकर और कबुतर उड़ाकर कार्यक्रम शुरू किया गया।
इस अवसर पर वौइस्लेस संस्था के अध्यक्ष सौरभ मुखर्जी,समरेश दास,संदीप भालोटिया,उज्जवल मंडल,राजू सिंह,एस के जाकिर सहित वौइस्लेस संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे। इस मौके पर सौरव मुखर्जी ने कहा कि लोगों को रेबिज से बचाने के लिए दो सौ कुत्तों को रेबिज के टीके लगाए जाएंगे जिससे इनके काटने से किसीको रेबिज ना हो। उन्होंने कहा कि रेबिज एक लाइलाज बीमारी है यही वजह है कि अगले सात दिनों में द सौ कुत्तों को रेबिज के टीके लगाए जाएंगे। वहीं संदीप भलोटिया ने कहा कि व्हायसलेस संस्था पिछले लंबे समय से पशुओं खासकर कुत्तो के लिए काफी अच्छा काम कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)