New Update
/anm-hindi/media/post_banners/PVv56Jd74ZZ3LCN6xwMy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंटर स्टेट कॉरिडोर पामेड़ से लगे धर्मारम कैम्प में नक्सली जबरदस्त फायरिंग कर रहे हैं। करीब 2 घंटे से ताबड़तोड़ फायरिंग नक्सलियों की ओर से जारी है।
सीआरपीएफ 196 बटालियन का कैम्प है। कैम्प में मौजूद जवान नक्सली फायरिंग का दे मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। फायरिंग की आवाजें पामेड़ तक सुनी जा रही हैं। जवानों ने रौशनी के लिए सिग्नल पैरा बम छोड़ा है ताकि अंधेरे में नक्सलियों के लोकेशन देखने में मदद मिले।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)