तीसरी बार चोरी की घटना से लोगों में दहशत

author-image
New Update
तीसरी बार चोरी की घटना से लोगों में दहशत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत मोर्डन सातग्राम कोलियरी में लगातार तीसरी बार चोरी की घटना से लोगों में दहशत फैल गया। सूत्रों के अनुसार इन दिनों श्रीपुर फाड़ी के अंतर्गत इलाकों में चोरी छिनताई के मामले दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं खास करके लोगों के पॉकेट से यह मोबाइल फोन बात करने के समय बाईकर के गिरोह छिनताई करने से लोगो में आतंक मचा दिया है। मोर्डन सातग्राम कोलियरी के समाजसेवी उपेंद्र यादव ने बताया मोर्डन सातग्राम कोलियरी के केकेएससी पार्टी ऑफिस के विपरीत राजन मियां नमक एक पोल्ट्री दुकान में रविवार रात को चोरी हो गया इस घटना को लेकर इस इलाके में चोरों का आतंक मचा हुआ है। विगत 1 महीने के अंदर ही दो बाइक और एक टोटो गाड़ी चोरी हो चुका है यह तीसरी घटना है जब एक पोल्ट्री दुकान में चोरी हो चुकी है। कुछ दिन बाद ही दुर्गा पूजा होने वाली है अब इस समय चोरी की घटना बढ़ती जा रही है इलाके के लोग दहशत में दिन गुजार रहे हैं।