New Update
/anm-hindi/media/post_banners/dsSBgwYvzCrwS2FFV5v7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जीटी रोड में पशु तस्करी के खिलाफ डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व के गोविंदपुर पुलिस ने जीटी रोड को आबांध से मवेशी लदे 4 ट्रकों को जब्त कर लिया। जब्त ट्रक में 59 गाय, 25 बाछा एवं 5 भैंस शामिल है। वही मवेशियों को गौशाला कतरास भेज दिया गया है। छापेमारी में गोविंदपुर इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह भी शामिल थे।