स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। कोलकाता शहर में कोरोना वेलनेस रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 316,016 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 5,054 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 309,637 लोग बिना कोरोना के घर लौट चुके हैं।