/anm-hindi/media/post_banners/q1nWCZABZR937HaTnDim.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को बर्नपुर के तिलिघुतु गांव में यूनाइटेड होप फाउंडेशन और गुरु गोपीराम हॉस्पिटल ने मिल के एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया था। कैंप में गुरु गोपीराम हॉस्पिटल के चिकित्सको जिसमे ऑर्थो, जनरल फिजिशियन, डेंटल, आई और पीडियाट्रिशियन भी थे ने गाँव वालों का मुफ्त में स्वाथ्य जाँच की। कैंप में पैथोलॉजी और फ्री मेडिसिन की भी सुविधा थी। यूनाइटेड होप फाउंडेशन इस गाँव को गोद लेकर लगातार गाँव के लोगो के लिए काम कर रहे हैं। आज मेडिकल कैंप के दौरान एक 5 महीने के बच्चे के चेक अप किया गया और पाया गया की उनका ऑक्सीजन लेवल कंटीन्यूअस ड्रॉप हो रहा था और उससे फेफड़ों में संक्रमण हुआ था। वहाँ मौजूद डॉक्टर्स और यूनाइटेड होप फाउंडेशन के वॉलंटियर्स ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बेड और एंबुलेंस की व्यवस्था किया और उस बच्चे को तुरंत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट किया। यूनाइटेड होप फाउंडेशन के स्वयंसेवकों लगातर इस गांव में काम किए जा रहे हैं और गाँव के चौतरफा विकास के लिए काम कर रहे हैं जैसे बच्चों की पढाई, उनको अच्छा खाना देना, साफ पानी की उपलब्धता, मुफ्त चिकित्सा शिविर।