भागलपुर में साढ़े तीन क्विंटल गांजा जब्त

author-image
New Update
भागलपुर में साढ़े तीन क्विंटल गांजा जब्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: त्रिपुरा से चला गांजे का जखीरा शनिवार को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) टीम के हत्थे चढ़ गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से एनसीबी की टीम ने त्रिपुरा से भागलपुर पहुंचे ट्रक से न केवल साढ़े तीन क्विंटल (350 किलो) गांजा बरामद किया, बल्कि इस तस्करी में शामिल तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बरामद गांजे को जब्त करने के बाद गिरफ्तार तस्कर को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा के जरिये जेल भेजने की तैयारी में लग गयी।

एनसीबी की इंटेलिजेंसी टीम को सूचना मिली कि त्रिपुरा से एक ट्रक में गांजा लेकर डिलेवरी करने के लिए भागलपुर लाया जा रहा है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर कुमार मनीष ने एनसीबी की आधा दर्जन सदस्यों वाली एनसीबी टीम को गांजे की इस बड़ी खेप को पकड़ने का निर्देश दिया। टीम शुक्रवार की रात में भागलपुर पहुंची और पुलिस को साथ लेकर जीरोमाइल थानाक्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर पहुंची और घेराबंदी में जुट गयी। इस दौरान एक ट्रक (एनएल 01 के 1662) आता दिखायी दिया तो उसे इशारा करके रोका गया और ट्रक व इसके चालक को घेर लिया।