New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Yr1FN0L2ZpeBaacNMzZb.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तालिबानी सत्ता लेने के बाद एक महीने में अफगानिस्तान की जनता बहुत मुसीबत झेल रही है। क्योंकि पहले से विदेशी संस्थाओं और अमेरिका ने अफगान देश के संपत्ति फ्रीज कर दी है। काम धंधे बंद होने पर लोग भुखमरी से मरने की हालत में आ चुकी है। काबुल की हालत इतना खराब हो गयी है कि परिवार काबुल में आपने बच्चे बेच रहे हैं। अफगानिस्तान में भुखमरी से लोगों के मरने की बात यूएन पहले ही कह चुकी है। काबुल में गरीब परिवार अपने बच्चे बेचने को मजबूर हो रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)