रेलवे पुलिस की मदद से मिला खोया बैग और मोबाइल

author-image
New Update
रेलवे पुलिस की मदद से मिला खोया बैग और मोबाइल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पांडबेश्वर डीव्हीसी पाड़ा निवासी राजकुमार दास शुक्रवार की रात बर्दवान से ट्रेन से घर लौट रहे थे। ट्रेन जब पांडबेश्वर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। तो वह समझ नही क्योंकि वह सो रहे थे। उठते ही उन्होने देखा कि ट्रेन पांडवेश्वर स्टेशन से निकल रही थी तो उन्होंने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाये। उनका बैग और मोबाइल फोन पांडबेश्वर रेलवे स्टेशन पर गिर गया। पांडबेश्वर रेलवे पुलिस ने पांडबेश्वर स्टेशन से एक बैग और मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद मोबाइल और बैग को उनके कैंप में ले जाया गया। बरामद मोबाइल से लगातार फोन आते रहे। फोन आने के बाद पता चला कि ट्रेन से गिरा बैग और मोबाइल फोन पांडेश्वर डीबीसी पारा निवासी राजकुमार दास का है। चलती ट्रेन में सवार राजकुमार दास पांडबेश्वर के अगले स्टेशन भीमगढ़ में उतरे और फिर पांडबेश्वर रेलवे पुलिस कैंप पहुंचे। पांडबेश्वर रेलवे पुलिस के जीआरपी अधिकारी एसआई इश्तियाक हुसैन ने मोबाइल फोन और बैग सौंप दिया। चलती ट्रेन से गिरा बैग व मोबाइल फोन पाकर पांडबेश्वर डीबीसी क्षेत्र निवासी राजकुमार दास खुशी से झूम उठे।